Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर पुलिस का अमानवीय चेहरा हरकोई सिहर गया है. वायरल हो रही एक वीडियो में डुमरियागंज पुलिस का एक कर्मी दिव्यांग व्यक्ति को जमकर पीटते नजर आ रहा है. दिव्यांग की इस तरह से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही यूपी पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है.
जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड ने एक दिव्यांग शख्स की जमकर पिटाई की है. (Siddharthnagar News) घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे घटनास्थल पर मौजुद किसी शख्स ने अपने कैमरे पर कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं.
फिलहाल दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिक विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है. वहीं आईजी के निर्देश पर एसपी ने दिव्यांग को पीट रहे पुलिसकर्मी और होमगार्ड दोनों को निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार डुमरियागंज के बैदोला चौराहे पर दिव्यांग शख्स का किसी से विवाद हो गया था. जिसे शांत कराने के लिए मुख्य आरक्षी गोपाल जी और होमगार्ड इंद्रमणि मौके पर पहुंचे थे.
विवाद शांत कराने पहुंचे थे पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है कि जब पुलिसकर्मी और होमगार्ड ने विवाद शांत कराने की कोशिश की तो दिव्यांग शख्स उन दोनों से भिड़ गया. इस पर गुस्से में आकर दोनों ने दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल सिद्धार्थनगर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मामले में क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं और मुख्य आरक्षी गोपाल जी यादव को निलम्बित कर दिया गया है और होमगार्ड इन्द्रमणि पाण्डेय और होमगार्ड नागेन्द्रनाथ पाण्डेय के खिलाफ कार्यवाही के लिए होमगार्ड कमाण्डेट को पत्र भेजा गया है.