Sitapur
Sitapur: सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही (Sitapur) करने के निर्देश दिये गये हैं इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीप्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना रामपुर मथुरा की पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त लवकुश गुप्ता पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम समनापुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से 10 अदद ट्रैक्टर बरामद हुए अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं व मेरे दोस्त मिलकर टैक्टर के फर्जी दस्तावेज बनाकर आमजनमानस को अधिक रकम में बेचते थे तथा उससे जो लाभ/कमाई होती थी हमलोग आपस में बांट लेते है। अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोगों से धोखाधड़ी/फर्जी दस्तावेज/ कूटरचना व ठगी करने की बात स्वीकार किया गया है। अभियुक्त लवकुश व उसके साथियों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।