Sitapur
जहांगीराबाद (सीतापुर)। सदरपुर थाना अन्तर्गत टैम्पो व बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक मामूली रूप से घायल हो गया। (Sitapur) पुलिस ने घायल को इलाज के लिये एम्बुलेंस से रेउसा सीएचसी भेज दिया है तथा टैम्पो व क्षतिग्रस्त बाइक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेउसा थाना क्षेत्र के कलिमापुर गांव निवासी रघुनाथ (40 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद भार्गव रविवार दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर बिसवां की ओर जा रहे थे। (Sitapur) जब वह सदरपुर थाना क्षेत्र के फरदापुर चौराहे के निकट पहुंचे इसी बीच बिसवां की ओर जा रहे टैम्पो के अचानक दाहिने मोड़ देने से बाइक अनियंत्रित होकर टैम्पो के नीचे घुस गई जिससे बाइक चला रहा रधुनाथ गम्भीर रूप से घायल हो गया। (Sitapur) टैम्पो चालक टैम्पो छोड़कर मौके से भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैम्पो को बच्चा चला रहा था। घटना के बाद बच्चे भी डर के मारे भाग गये।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टैम्पो और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर गम्भीर रूप से घायल रधुनाथ को एम्बुलेंस से रेउसा सीएचसी भेज दिया है।