Sitapur News: जनपद सीतापुर के ग्राम सहनियापुर चौराहे पर डॉक्टर संजय नामक व्यक्ति द्वारा बिना किसी लाइसेंस के अवैध अस्पताल चलाया जा रहा है। (Sitapur News) इस अस्पताल में ना तो कोई डिग्री है ना ही कोई डिग्री वाला डॉक्टर। डॉक्टर संजय खुद मरीज को देखते हैं और इंजेक्शन, ग्लूकोस से लेकर छोटे-मोटे ऑपरेशन भी अपने निजी अस्पताल में करते हैं।
इस अस्पताल के बारे में कई मरीजों ने ओयल ट्रॉमा सेंटर सीएमएस से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि पत्रकारों को डॉक्टर संजय फोन पर गलत भाषा का प्रयोग भी किया है। डॉक्टर संजय एक दबंग डॉक्टर जैसा है और इसके हॉस्पिटल का एरिया ओयल ट्रॉमा सेंटर में आता है।
हरगांव सीएचसी में डॉक्टर से शिकायत की गई तो डॉक्टर ने बताया कि या क्षेत्र ओयल ट्रॉमा सेंटर में आता है। (Sitapur News) डॉक्टर साहब काफी मरीज को देखते हैं और मरीज को बेवकूफ बनाने का बहुत अच्छा तरीका अपना रखा है। डॉक्टर साहब को प्रशासन का जरा सा भी खौफ नहीं है। जबकि लखीमपुर सीएमओ सभी जगह पर छापेमारी अवैध हॉस्पिटलों को सीजकर रहे हैं, वहीं पर इस डॉ संजय के हॉस्पिटल को नहीं देख रहे हैं।
डॉक्टर संजय का कहना है कि आप लोगों को जो कुछ करना है करो, मैं हॉस्पिटल चलता रहूंगा। मैं डॉक्टर से मिलकर अस्पताल चलाता हूं।
Sitapur News: स्वास्थ्य विभाग ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि हमें इस मामले की जानकारी मिली है। हम इसकी जांच कराएंगे और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर संजय का कहना है कि “आप लोगों को जो कुछ करना है करो, मैं हॉस्पिटल चलता रहूंगा। मैं डॉक्टर से मिलकर अस्पताल चलाता हूं।”
अस्पताल के संचालक डॉक्टर संजय के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।