Sitapur news:सीतापुर जिले के जहांगीराबाद गांव में कई वर्षों से बंद पड़ी हाईमास्ट लाइटों से जनमानस को परेशानी हो रही है। गांव के बाजार परिसर में लगी हाईमास्ट लाइट काफी दिनों से बंद पड़ी है जिससे दुकानदारों सहित आसपास के रहने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यह हाईमास्ट पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया के कोटे से कई वर्ष पहले लगाई गई थी जो अब बंद पड़ी है।
गांव के बीचोबीच दस वर्षों से भी अधिक समय पहले पूर्व सांसद कैसरजहां के कोटे से मदरसा इस्लामिया के कोने पर लगाई गई हाईमास्ट लाइट कुछ ही दिन जलने के बाद बंद हो गई थी जिसकी आजतक मरम्मत नहीं कराई गई है। (Sitapur news) इसके चार पैनलों में से दो पैनल व चारों बैटरी गायब हो चुके हैं। वह शोपीस बनी खड़ी हुई है। कई बार जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों से इसे ठीक कराने को कहा भी गया लेकिन किसी ने आजतक ध्यान ही नहीं दिया। इस हाईमास्ट के जलने से गांव के अंदर का मुख्य चौराहा जगमग तो होता ही था बल्कि मंदिर मस्जिद सहित चार रास्तों पर भी उजाला रहता था।
इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद अंसारी ने बताया कि अगली कार्ययोजना में इनकी मरम्मत का प्रस्ताव कर इन्हें सही कराया जाएगा। (Sitapur news) प्रश्न यह उठता है कि कब कार्ययोजना बनेगी और कब इनकी मरम्मत होगी और जनमानस को उजाला कब मिलेगा? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। गांव के तमाम संभ्रांत लोगों ने इन बंद पड़ी हाईमास्ट लाइटों की तुरंत मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
Sitapur news: बंद पड़ी हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत की मांग
गांव के तमाम संभ्रांत लोगों ने बंद पड़ी हाईमास्ट लाइटों की तुरंत मरम्मत कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन लाइटों के जलने से गांव में सुरक्षा और प्रकाश दोनों ही बढ़ जाएगा।