Sitapur: जहांगीराबाद (सीतापुर)। आगामी बकरीद त्योहार एवं ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर आयोजित होने वाले भण्डारों को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी सदरपुर राकेश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी जिसमें क्षेत्र के दर्जनों प्रधान,बीडीसी सदस्य, धर्मगुरु और संभ्रांत लोगों ने भाग लिया।
Sitapur
थाना प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि त्योहार को आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनायें। (Sitapur) कोई भी आपत्तिजनक कार्य न करें। कुर्बानी पूर्व से निर्धारित एवं बंद जगहों पर ही की जायें तथा कुर्बानी के बाद बचे अपशिष्ट पदार्थों को गहरा गड्ढा खोदकर उसमें गाड़ दिया जाये। खुले में कुर्बानी न करें। मांस को ढककर ले जायें। (Sitapur) पहले से निश्चित स्थानों पर ही कुर्बानी करें। किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करें। माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। बकरीद के अगले दिन ज्येष् माह का तीसरा बड़ा मंगल है इसलिये कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को परेशानी हो।
इस मौके पर मौलाना सलीम नदवी,जय सिंह वर्मा, मुनीर अहमद, लल्लन खान, मोईन सिद्दीकी, पुत्ती लाल यादव, बाबादीन,शेख अकबर अली सहित सैकड़ों लोग उपस्तिथि रहे।