Sshura Khan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शादी के बाद शूरा का ये पहला बर्थडे है। ऐसे में अपनी बेगम के बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए उनके शौहर अरबाज खान ने एक प्यार भरा नोट लिखा लिखा है।
अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह शूरा संग रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। (Sshura Khan Birthday) इस पोस्ट के साथ अरबाज खान ने एक लंबा नोट भी लिखा है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया है. अरबाज ने कैप्शन में लिखा कि ‘मेरी प्यारी शूरा तुम्हे बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं… मुझे कोई इतना स्माइल नहीं करवाता, जितना तुम मुझे करवाती हो. मैं तुम्हारे साथ बड़ा होना चाहता हूं. ऊप्स.. बड़ा नहीं बूढ़ा.. बहुत बूढ़ा… जब यूनिवर्स हम दोनों को एक साथ लेकर आया तो ये मेरा साथ होने वाली सबसे अच्छी चीज थी. ‘
इस पोस्ट पर अरबाज खान की फैन्स और सेलेब्स ने कमेंट कर शूरा खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
गौरतलब है कि अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को शादी की थी। (Sshura Khan Birthday) दोनों की शादी एक निजी समारोह में हुई थी। अरबाज खान की पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा हैं। उनका तलाक 2017 में हो गया था। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के एक बेटे अरहान हैं।
Sshura Khan Birthday: अरबाज से 15 साल छोटी हैं शूरा
बता दें कि अरबाज और शूरा ने पिछले साल 24 दिसबंर को निकाह पढ़ा था. (Sshura Khan Birthday) दोनों की ये शादी अरबाद खान की बहन अर्पिता खान के घर पर हुई थी. पेशे से शूरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. वहीं इस इंटीमेट वेडिंग में रवीना टंडन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, फराह खान, साजिद खान सहित बी-टाउन के कई सितारे पहुंचे थे. बता दें कि 56 साल के अरबाज ने खुद से 15 साल छोटी शूरा संग शादी रचाई है.