Sushil Modi Death: बिहार के उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे सुशील मोदी के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. (Sushil Modi Death) इसी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर अपने परम मित्र के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस वीडियो में शिवराज सिंह ने बताया कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि उनके बड़े भाई सुशील मोदी अब नहीं रहे.
शिवराज सिंह चौहान, ‘मेरे बड़े भाई और परम मित्र सुशील मोदी नहीं रहे, अभी भी यह विश्वास नहीं होता है. (Sushil Modi Death) मेरा और उनका बरसों पुराना रिश्ता था. साल 1974 में जब जेपी आंदोलन शुरू हुआ तब मैं भोपाल में स्कूल का प्रेसिडेंट था. तब से मैं उन्हें जानता था और उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला. विद्यार्थी परिष्द और उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में उनका साथ काम किया. वह मौलिक चिंतक और कुशल संगठक थे साथ ही सफल प्रशासक भी.’
Sushil Modi Death: सुशील मोदी का विकास में बड़ा योगदान
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पूरे देश, विशेषकर बिहार में बीजेपी के काम को बढ़ाने में उनका अतुलनीय योगदान था. एक कुशल प्रशासक के नाते, बिहार के विकास में उनके योगदान को कोई भूल नहीं सकता. अध्ययन करना उनकी प्रवृत्ति थी और जब वह बोलते थे तो एक एक तथ्य सामने रख कर बोलते थे. आज की राजनीति में कम ही नेता सुशील मोदी की तरह हैं.’
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, ‘अपने परम मित्र के बिछड़ने पर आज अंतरमन और अंतरात्मा दुखी है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को यह गहन दुख देने की क्षमता दे. उनका निधन भारतीय राजनीति विशेषकर बिहार के सार्वजनिक जीवन में अपूर्णीय क्षति है.’