Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। आज सुबह लखनऊ में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। अचानक बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। अभ्यर्थियों ने चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया जिसके चलते कुछ समय के लिए सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
Teacher Recruitment: आज सीएम आवास का घेराव
गौरतलब है कि यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा। (Teacher Recruitment) सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राहत नहीं पा सके अभ्यर्थियों ने गुरुवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया। फिर आज सुबह सीएम आवास का घेराव करने पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वाले लोग कट ऑफ लिस्ट में एक नंबर कम कर अभ्यर्थियों को शामिल करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला दे रहे हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2022 को एक आदेश में कहा था कि एक सवाल में शैक्षिक परिभाषा को गलत पाए जाने पर एक अंक बढ़ाकर मेरिट बनाने और चयन करने का निर्देश दिया है। लेकिन सरकार इस आदेश को नहीं मान रही है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे और भी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मामले में प्रदेश सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।