Lakhimpur: लखीमपुर खीरी संस्कार की बेला में संस्कार समर कैंप आयोजन लखीमपुर खीरी (Lakhimpur) में विभिन्न स्थानों पर श्री गुरुनानक विद्यक सभा गर्ल्स इंटर कॉलेज नहरिया, भारती विद्या मंदिर सेठ घाट, बाबू बिंद्रा मैरिज लान निघासन रोड़ में समर कैंप आयोजित किया गया, जनपद में यह संस्था पुरानी परंपराओं को बचाने के लिए नई पीढ़ी को पुरानी परंपराओं से जोड़ने के लिए कोर्स ढोलक, मेहंदी, ब्यूटीशियन, सिलाई, गिटार, नृत्य इत्यादि कोर्स के साथ प्रमाण पत्र वितरण करने का संकल्प लिया है।
Lakhimpur
रसिक मोहन कल्याण सेवा समिति /फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष शुक्ला के साथ कैंप संचालक आकाश गुप्ता एवं भारती विद्या मंदिर की विद्यालय प्रबंधिका रीता बाजपेयी,बाबू बिंद्रा मैरिज लान के प्रबंधक श्री संजय वर्मा श्री राजीव वर्मा ,श्री गुरु नानक विद्याज्ञान गर्ल्स इंटर कॉलेज प्राचार्य डॉ मीनाक्षी तिवारी , मनीष गुप्ता, उत्कर्ष वर्मा सहित सभी पदाधिकारी के साथ के साथ पूजन अर्चना करके , इस अवसर पर सीमा देवी शुक्ला , अभिषेक शर्मा, भावना , काजल सिंह, साक्षी गुप्ता, आस्था सिंह समेत बच्चों के फॉर्म भर के आवेदन जमा किए फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष ने कहा शहर में मध्यम वर्गी परिवारों के लिए कोर्स करने का यह सुनहरा अवसर है की संस्थाओं ने कम फीस में कोर्स उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है निरंतर आप सभी संस्थाओं के सहयोग व स्नेह मिलता रहा तो निरंतर प्रयास जारी रहेगा और कोर्स भी बढ़ाए जाएंगे। बच्चों के साथ अभिभावकों के मन में खुशी का माहौल।