Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ढाबे वाला डीजल में पराठे तल कर ग्राहकों को सर्व कर रहा है. (Trending Video) इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में यूजर्स इसे लेकर बड़े गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
Trending Video
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक ढाबे वाला पराठा बना रहा है. (Trending Video) पहले वो गूथे हुए आटे को बेलता है उसके बाद तवे पर सेकने के लिए डालता है. यहां तक तो ठीक था, लेकिन हद तब हो जाती है जब वह इसे तलने के लिए एक दम डीजल की तरह गाढ़ा तेल निकालता है, यह तेल दिखने में एक दम डीजल की तरह नजर आ रहा है, फूड ब्लॉगर इस तेल को डीजल कहकर पुकारता है, इसके बाद पराठे वाला कहता है कि अगर आप इसे एक बार खा लेंगे तो बार बार आपका खाने का दिल करेगा.
इसके बाद फूड ब्लॉगर कहता है कि अगर ऐसा है तो एक पराठा हमारे लिए भी लगवा दो. इसके बाद ढाबे वाला ये दावा करता है कि वह पराठे को बटर और दही के साथ सर्व करता है. (Trending Video) वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स ने पराठे वाले को आड़े हाथों लिया है. वीडियो बबलू के ढाबे का है.
वीडियो को @Rohtashmandan25 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारो बार देखा जा चुका है तो वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स भी वीडियो में पराठा बना रहे शख्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये शख्स पागल हो चुका है. एक और यूजर ने लिखा…इस पराठे वाले को जेल में डालो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ओह माय गोड..क्या यह विश्वास करने लायक है कि यह शख्स सच में डीजल में पराठे बना रहा है.