Uttar pradesh: ढखेरवा निघासन खीरी पढुआ थाना क्षेत्र गांव तेलियार से एक ही परिवार के सात लोग सोमवार सुबह सरयू नदी में स्नान करने गए थे जहां पर स्नान करते समय एक 10 वर्षीय बालक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा जिसे बचाने के लिए एक-एक कर सभी सात लोग गहरे पानी में चले गए जिसमें से चार लोगों की डूबने से मौत हो गई (Uttar pradesh) जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया। ग्रामीणों की वजह से जिसमें से एक की हालत नाजुक देखते हुए सीएचसी रमियांबेहड़ के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
पुलिस प्रशासन मौके पर पढुवाथाना मरने वालों में सत्यम श्रीवास्तव 25 वर्ष पुत्र विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुशीला श्रीवास्तव 45 वर्ष पत्नी ब्रह्म प्रकाश, उर्वशी श्रीवास्तव 18 वर्ष पुत्री सुबोध श्रीवास्तव, कान्हा श्रीवास्तव 10 वर्ष पुत्र मनजीत श्रीवास्तव आदि की मौत हो गई। (Uttar pradesh) जबकि मैनी श्रीवास्तव 14 वर्ष पुत्री मनजीत श्रीवास्तव को नाजुक हालत में सीएचसी रमियांबेहड़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। नदी हादसे में विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव (मित्तल) के घर का चिराग बुझ गया है क्योंकि मित्तल श्रीवास्तव का सत्यम श्रीवास्तव इकलौता पुत्र बताया जा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को बचा लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Uttar pradesh: हादसे से इलाके में मचा हड़कंप
इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने नदी के किनारे स्नान करने पर रोक लगाने की मांग की है।