Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। मंगलवार को मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। मैनुअल ड्रिलिंग के दौरान पाइप के अंदर बैठा एक व्यक्ति मलबे को ट्राली में लोड करता है, उसके बाद बाहर की टीम उसे बाहर खींचकर अनलोड करती है।
सुरंग मजदूरों को निकालने के लिए 57 मीटर की खुदाई करनी है जिसमें से 52 मीटर तक की खुदाई हो चुकी है। बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि मलबे में से कुछ स्थानों पर हवा चलने की आवाज सुनाई दे रही है। आशंका है कि ये आवाजें फंसे मजदूरों की हो सकती हैं।
Uttarakhand Tunnel Rescue: आवाजें आने से बचाव दल का मनोबल बढ़ा
बचाव दल ने मलबे में से 5 मजदूरों की आवाज सुनी है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में से आवाजें आने से बचाव दल का मनोबल बढ़ा है। बचाव दल के अधिकारी लगातार मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। मलबे में से कुछ स्थानों पर हवा चलने की आवाज सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बचाव दल के अधिकारी लगातार मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं। उत्तरकाशी टनल हादसा 12 नवंबर को हुआ था। इस हादसे में करीब 41 मजदूर फंसे हुए हैं।
Comments 1