Dhaka: ग्राम पंचायत दाखा में पिछले 15 दिनों से पानी की किल्लत है। इस विकट स्थिति से त्रस्त ग्रामीणों ने आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रशासन लापरवाह है और पानी की समस्या का समाधान करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। (Dhaka) इसलिए आज हम प्रदर्शन करने के लिए हुए मजबूर 2 दिन का दिया टाइम । अगर पानी नहीं आया तो यहां से बालोतरा कलेक्टर का करेंगे घेराव।

Dhaka
साथ में मौजूद गोविंदराम देवासी सरपंच, बलवंत सिंह देवी सिंह मूल सिंह राहुल सैंन, सुथार ,लुहार , गुरु अन्य समाज के लोगो के साथ महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन। (Dhaka) दाखा ग्राम पंचायत में वाटर बॉक्स कर्मचारी की मन मानी की वजह से 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है। जिस लाइन से पैसे मिलते है उसी लाइन पर पानी की सप्लाई करता है जब गांव वाले कोई भी पानी की शिकायत लेके जाते है तो उल्टा धमकी देता है, कभी लाइट का बहाना , कभी पंप खराब का बहाना। जबकीं ये सभी ठीक है। कल मालूम किया तो 4 ट्यूबल से पानी सप्लाई होता है पर फिर भी ये पहले ट्यूबेल खराब होने का बताता है की ट्यूबल खराब है पानी कहा से दू जब पता किया तो 1 ट्यूबल पे मिस्टेक है फिर उसको ये बताया तो लाइट का हवाला दिया ऐसे कर्मचारी की वाटरबॉक्स पे जरूरत नही जो अपनी मन मानी करे और अपनी जागीर समझे। भोली भाली गांव की जनता से पैसा हड़पता है पानी के नाम पे अब बहुत हुआ सभी को मिलकर आज इस समस्या का हल करना जरूरी है। भयंकर गर्मी में इंसानों और पशुओं के लिए पानी की अति आवश्यकता है।
यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और पंचायत प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। ग्रामीणों की जायज मांगों को ध्यान में रखते हुए, पंचायत प्रशासन को शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान करना चाहिए।