Woman Viral Video: ट्रेन में सफर करते हुए आपने कई बार लोगों को खुद का टिकट न लेने पर चेकर द्वारा पकड़े जाते हुए देखा होगा। जनरल कोच में ऐसी स्थिति कई बार देखने को मिली होगी।
इसके विपरीत एक महिला ने ट्रेन में सफर करते हुए ईमानदारी का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
ट्रेन में बकरी का टिकट खरीदने पर हो रही तारीफ
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ट्रेन में अपनी पालतू बकरी के साथ सफर करती दिख रही है। वीडियो में महिला की टिकट चेकर से बातचीत सुन सभी खुश हो रहे हैं। (Woman Viral Video) दरअसल, महिला ने अपनी टिकट के साथ बकरी का भी टिकट लिया, जिसके चतले लोग उसकी ईमानदारी पर तारीफ कर रहे हैं।
टीटीई के जब महिला से पूछा कि क्या आपने अपनी चागोल (बंगाली में बकरी) का भी टिकट लिया है, तो महिला काफी खुश होते हुए बोलती है। हां, मैंने चागोल का भी टिकट लिया है। महिला का जवाब सुनकर चेकर भी हैरान हो जाता है।
लोग कर रहे तारीफ
महिला का वीडियो सामने आने पर लोग उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”वाह, इस बेहतरीन वीडियो ने मेरा दिन बना दिया। महिला ने अपने चागोल के लिए ट्रेन का टिकट खरीदा है और वो इसलिए काफी खुश भी हैं।”
एक यूजर ने लिखा, ‘देखिए ईमानदारी हो तो ऐसे ही गर्व और खुशी होती है।’
ये भी पढ़े…https://crimecomplaint.com/crime-news-deputy-chief-councilors-husband-shot-dead-angry-people-blocked-the-road/