varanasi police encounter: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गेट के समीप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। (varanasi police encounter) चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाश पुलिस टीम को देख कर भागने लगे।

पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी और उसका साथी अंधेरे में भाग निकला।
varanasi police encounter: अस्पताल में भर्ती, फिर कोर्ट में पेशी
पुलिस ने घायल अपराधी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुलिस हिरासत में रखा गया। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

घायल बदमाश की पहचान गाजीपुर जिला निवासी 25 हजार के इनामी प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया। प्रेम नारायण सिंह के खिलाफ 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस कमिश्नर ने की सराहना
इस सफल अभियान के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने मंडुवाडीह थाना पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।