Bihar News: भोजपुर जिले में तनिष्क शोक रूम में लूट के बाद एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव में एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। (Bihar News) बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे, तभी इन लोगो ने जहर कीटनाशक का लिया. इस घटना के बाद घर के बाकी के सदस्य जब पहुंचे तो दरवाजा खुलवाने लगे लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया और देखा कि पिता सहित उनके चारों बच्चे गंभीर हालत में पड़े थे।
Bihar News: दो बेटी और एक बेटे की मौत
परिजनों ने उन पांचों को आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इस घटना में अरविंद कुमार उनकी पुत्री नंदनी कुमारी (12) डॉली कुमारी (5) आदर्श कुमार (10) और टोनी कुमार (6) शामिल है। (Bihar News) इलाज के दौरान दो बेटी और एक बेटे की मौत हो गई। मृतकों में नंदनी कुमारी, डॉली कुमारी और टोनी की मौत हो गई। इसके बाद घटना को लेकर काफी देर तक आरा सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही।

इधर, बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्य से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक जहर खाने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की पत्नी की पिछले साथ ही मौत हो गई थी। (Bihar News) पिछले साल पत्नी की छत से गिरकर मौत हो गई थी। तब से वह गुमसुम रहता था। प्रतीत होता है कि डिप्रेशन में होने के कारण उसने पहले सभी बच्चों को जहर खिलाया फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या ही कोशिश की।
इन लोगों ने जहर क्यों खाया यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी तरह से छानबीन की जाएगी और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और जांच जारी है। इस दुखद घटना ने गांव में माहौल को गमगीन कर दिया है। वहीं परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है। हालांकि पत्नी की मौत के बाद से पिता अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान चल रहे थे। वहीं मौके पर पहुंचे बिहिया थाना के दरोगा भगत यादव ने बताया कि जहर खाने से तीन बच्चों की मौत हुई है। हालांकि इन लोगों ने जहर क्यों खाया यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। परिजन से बात करने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।