Sonbhadra : रेणुकूट, 1 जुलाई 2025 — लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी नगर एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सी.ए.) को “डॉक्टर डे” एवं “सी.ए. डे” के अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। (Sonbhadra ) इस गरिमामयी अवसर पर हिण्डाल्को हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीलम त्रिपाठी को अंग वस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन रोबिन श्रीवास्तव, लॉयन लेडी चारु श्रीवास्तव एवं शशि पांडे सहित सचिव लॉयन बृजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन नवीन जोशी, लॉयन सुभाष राय, लॉयन सुनील दुबे, लॉयन सुनील अग्रवाल, लॉयन गोपाल सिंह, लॉयन विष्णु मोदी, लॉयन संजय कुमार, लॉयन संजय सक्सेना, लॉयन रूपेश कुमार, एवं लॉयन मुकुल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। (Sonbhadra) इस अवसर पर हिण्डाल्को हॉस्पिटल के 23 डॉक्टरों को सामूहिक रूप से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर लॉयंस क्लब द्वारा आभार व्यक्त किया गया। साथ ही सीए एवं क्लब के सक्रिय सदस्य लॉयन शशांक मित्तल को भी उनके सतत योगदान के लिए विशेष रूप से अंग वस्त्र पहनकर की स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। नगर के अन्य प्रमुख चिकित्सकों में ग्रासिम हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल त्रिपाठी, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. रवि त्रिपाठी एवं डॉ. अखिलेश गुप्ता को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब द्वारा आयोजित यह समारोह सामाजिक सद्भाव, सेवा भावना एवं पेशेवर योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।