
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं। इस दौरान वे बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे और राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के प्रस्तावित आगमन को लेकर चल रही तैयारियों को भी देखेंगे। दौरे के बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। माना जा रहा है कि उनका यह दौरा न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए अहम है, बल्कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की तैयारी से भी जुड़ा हुआ है।
Also Read –Manoj Sinha Resigned: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
UP News: सीएम योगी का प्रतापगढ़ दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ में रहेंगे। यहां वे 186 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। (UP News) दौरे के दौरान सीएम योगी मां बेल्हा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।
वाराणसी में हाई अलर्ट
सीएम योगी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। (UP News) हाल ही में नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के अलर्ट के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। पहली बार वाराणसी में सीएम की सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।
Also Read –Rajasthan: गूगल मैप का धोखा! रात को टूटे पुल पर ले गया, कार नदी में जा गिरी, 3 की मौत
ड्रोन से निगरानी का इंतज़ाम
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। (UP News) मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों से पहले खुफिया टीमों ने शहर के प्रमुख स्थानों का सर्वे किया है। रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशील इलाकों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी।
रूफटॉप ड्यूटी और ड्रोन कैमरे
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस की रूफटॉप ड्यूटी भी लगाई जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री के मार्ग और कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन कैमरों से लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।