Mainpuri News: मैनपुरी। बिना मान्यता अनाधिकृत ढंग से संचालित सभी स्कूलों को 13 अगस्त तक बंद कराए जाने का अल्टीमेटम बीएसए से खंड शिक्षाधिकारियों को दिया है। (Mainpuri News) समयबद्ध कार्ययोजना के अंतर्गत जांच के साथ कार्रवाई के लिए कहा है। इसके बावजूद जिस क्षेत्र में स्कूलों व कक्षाओं का संचालन मिलेगा, उनके खंड शिक्षाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।
बीएसए दीपिका गुप्ता ने शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारियों संग बैठक में कहा कि शासन स्तर से निरंतर अमान्य स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कहा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर निरंतर शिकायत मिल रही हैं कि गली-गली में ऐसे अमान्य स्कूल संचालित हो रहे हैं। (Mainpuri News) कई स्कूल अनाधिकृत रूप से कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। अब मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी।
Mainpuri News: यह निर्धारित की है समय सीमा
22 से 31 जुलाई तक : अमान्य स्कूलों का चिह्नांकन कर सूची बीएसए कार्यालय में देनी होगी।
एक अगस्त : चिह्नित स्कूलों को बंद करने के लिए संचालकों को तीन दिन का समय दिया जाएगा।
पांच अगस्त : पहला नोटिस देने के बावजूद यदि संचालन मिलता है तो तीन दिन का समय देकर दूसरा नोटिस देंगे।
आठ अगस्त : दोनों नोटिस के बावजूद स्कूल बंद न होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी के साथ फिर तीन दिन का समय दिया जाएगा।
12 अगस्त : अनदेखी करने वाले प्रबंधक व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा स्कूल बंद कराए जाएंगे।
13 अगस्त : खंड शिक्षाधिकारी बंद कराए गए स्कूलों की सूची बीएसए को देंगे।
बीएसए दीपिका गुप्ता ने कहा, कि सभी को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित हाेने वाले अनाधिकृत स्कूल और अवैध कक्षाओं के संबंध में जानकारी करनी होगी। सूची तैयार कर हर हाल में ऐसे स्कूलों को 13 अगस्त तक बंद कराना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। लापरवाह खंड शिक्षाधिकारियों की सूचना शासन को भेजी जाएगी।