Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद अब शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। मुंबई में मीडिया के सामने संजय राउत ने कहा कि कल जो पहलगाम में हुआ, उसके जिम्मेदार पीएम मोदी और अमित शाह की सरकार है और कोई नहीं। पश्चिम बंगाल से जम्मू-कश्मीर तक नफरत फैलाने का काम किया गया, यह उसी का नतीजा है।
विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा

संजय राउत(Sanjay Raut) ने मीडिया के बातचीत के दौरान कहा, “सत्तरूढ़ बीजेपी की घृणा की राजनीति जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। इसमें 26 लोग मारे गए हैं। इस घटना से साफ है कि अमित शाह देश के इतिहास में एक फेल गृह मंत्री हैं। पूरा देश उनका इस्तीफा मांग रहा। उन्हें एक दिन के लिए भी इस पद पर रहने का अधिकार नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “ये लोग बड़ी-बड़ी बाते करते हैं। चुनाव में बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन ये लोग खोखले हैं। 56 इंच का सीना अब कहां गया? ये अमित शाह जी और उनके लोग हर वक्फ सिर्फ सरकार बनाने और गिराने में लगे हैं। विपक्ष में किसको जेल में डालना है, किसको खत्म करना है। किस विधायक या सांसद को खरीदना है। 365 दिन उनके दिमाग में बस यही गंदगी है। ऐसे में ये लोग रक्षा कैसे करेंगे। अमित शाह फेल गृह मंत्री हैं।”