Allahabad University Violence: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों की पिटाई के बाद सोमवार को जमकर बवाल हुआ। उग्र भीड़ ने पथराव, तोड़फोड़ के साथ आगजनी की। कार्यालयों के दरवाजे-खिड़कियों के साथ ही दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। दो बाइकें व जनरेटर फूंकने के साथ कैंटीन को भी आग के हवाले कर दिया। आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने छात्रों की पिटाई के साथ ही फायरिंग की। (Allahabad University Violence) इसमें आठ छात्र जख्मी हुए हैं। बवाल पूर्व छात्रनेता व कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेकानंद पाठक से अभद्रता से शुरू हुआ। वह यूनियन हॉल के पास स्थित एसबीआई शाखा में जा रहे थे। आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया।

आपको बता दे की इसे लेकर नोकझोंक हुई तो एक असिस्टेंट प्रोफेसर के बीचबचाव पर मामला शांत हो गया और विवेकानंद भीतर चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद बड़ी संख्या में गार्ड डंडे व लोहे की रॉड व असलहों से लैस होकर आए और छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। (Allahabad University Violence) निहत्थे छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। आरोप है कि विरोध पर फायरिंग भी की गई। इसकी जानकारी पर बड़ी संख्या में छात्र जुट गए और उन्होंने पथराव करते हुए गार्डों को खदेड़ लिया।

वंही इसके बाद बवाल शुरू हो गया। पथराव करते हुए आगे बढ़े छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक, रजिस्ट्रार समेत कई कार्यालयों के दरवाजे-खिड़कियां तोड़ दिए।
पुलिस के खदेड़ने पर केंद्रीय पुस्तकालय की तरफ स्टैंड में खड़े शिक्षकों-कर्मचारियों के आठ, दस वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। इसके साथ ही परिसर में खड़ी तीन और यूनियन भवन रोड व बैंक रोड पर एक-एक कारों में भी तोड़फोड़ की।
जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे
सूचना पर प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुल्हारी फोर्स के साथ विवि परिसर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित छात्रों को शांत कराने की कोशिश की। (Allahabad University Violence) इनके अलावा पुलिस आयुक्त प्रयागराज और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिले के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस छात्रों और सुरक्षा गार्डों के साथ बातचीत कर रही है।

यह हुए जख्मी
उधर सुरक्षा गार्डों की पिटाई में छात्रनेता विवेकानंद पाठक का सिर फूट गया। इसके अलावा एमए के छात्र अभिषेक यादव का आरोप है कि वह फायरिंग में छर्रे लगने से घायल हुआ है। (Allahabad University Violence) इसके अलावा हरेंद्र यादव, मंजीत पटेल, अजीत यादव, आदर्श भदौरिया, मुबस्सिर हारून, मसूद अंसारी, आकाश रावत व रविशंकर भी जख्मी हुए हैं।
स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। छात्रों को समझा दिया गया है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि निष्पक्ष कार्रवाई होगी। सीसीटीवी व वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।-रमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर
छात्र नेता के विवि में प्रवेश पर हुआ बवाल
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक सोमवार को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। आरोप है कि विवि के गार्डों ने उन्हें रोक दिया। (Allahabad University Violence) इसी बात पर उनकी गार्डों के साथ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। उन्होंने बताया कि गार्डों ने फायरिंग कर दी और विवेकानंद के सिर पर लाठी मार दी। इससे वह लहूलुहान हो गए।
कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा विवि गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की गई। रोकने पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी और मारपीट की। इसके बाद उपद्रवियों ने परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी की। उपद्रवी विश्वविद्यालय के छात्र नहीं हैं। बवाल में दो शिक्षकों की कार क्षतिग्रस्त की गई है। (Allahabad University Violence) पुलिस का इस पूरे घटनाक्रम को मूकदर्शक बनकर देखना बेहद अफसोसजनक है। विवि के किसी भी गार्ड ने गोली नहीं चलाई। जबकि उपद्रवी तत्वों की ओर से हवाई फायरिंग की गई। –डॉ. जया कपूर, पीआरओ इविवि