Ambedkar Nagar: अंबेडकरनगर के नगर पंचायत जहांगीरगंज के अंतर्गत नेवारी दूराजपुर गांव में एक 2 साल के बच्चे की गायब होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है। पीड़ित परिवार का हाल चाल जानने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील मौर्या भी पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को नेवारी दूराजपुर गांव निवासी राजू यादव का 2 साल का बेटा शिवम घर के सामने खेल रहा था। (Ambedkar Nagar) इसी दौरान वह लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन शिवम का पता नहीं चला।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। (Ambedkar Nagar) लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने पीड़ित परिवार के घर के सामने बने तालाब को भी खंगाला लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।
पीड़ित परिवार के घर पर 24 घंटे पुलिस फोर्स मौजूद है। रात्रि में भी जहांगीरगंज पुलिस फोर्स मौजूद है।
Ambedkar Nagar
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 26 बीएन पीएससीबी दल बाढ़ राहत गोरखपुर टीम की मदद ली। (Ambedkar Nagar) टीम ने काफी लंबे अथक प्रयास के बाद राजू का शव गांव के पास के तालाब में बरामद किया। शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, राजू के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में चोरी-छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।