Arvind Rajbhar Viral Video : भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने झुककर और सिर झुकाकर कथित तौर पर माफी मांगने वाला वीडियो वायरल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर के बेटे और घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी अरविंद राजभर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में वह किसी से माफी नहीं मांग रहे बल्कि चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद दे रहे हैं।
Arvind Rajbhar Viral Video : वायरल वीडियो पर अरविंद राजभर ने दी सफाई
राजभर ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं से ऐसे ही आशीर्वाद लेते रहे हैं। टिकट मिलने के बाद सबसे पहले दादा-दादी और फिर माता-पिता का उन्होंने ऐसे ही आशीर्वाद लिया था। उन्होंने वायरल वीडियो पर हो रही सियासत को विपक्ष की साजिश बताया और कहा कि विरोधी लोग हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Arvind Rajbhar Viral Video : डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने से सिर झुकवा मंगवाई माफी
अरविंद राजभर ने कहा, ‘यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी आए थे और पूरे जिले के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। कार्यकर्ताओं से परिचयात्मक एक कार्यक्रम भी था। उसी कार्यक्रम में जोश भरते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं के सहयोग की नितांत आवश्यकता है और भाषण के ही बीच में जब सब निर्णय हो गया, जोश-जुनून सारी चीजें जब आ गईं तो सारे कार्यकर्ताओं से हमने व्यक्तिगत तौर पर आशीर्वाद की कामना की। मैं अच्छी प्रकार से जानता हूं कि जब कार्यकर्ता चाहे तभी कोई जीत सुनिश्चित कर पाएगा।’

Arvind Rajbhar Viral Video : मैं आशीर्वाद ऐसे ही मांगता हूं..
राजभर ने आगे कहा कि कार्यकर्ता उत्साहित हों और जीत सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित हों… इसके लिए जब हमारा टिकट फाइनल हुआ था तो सबसे पहले अपने दादा-दादी और माता-पिता का आशीर्वाद लिया था। इसके बाद आज हमने भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।’

उन्होंने कहा कि जो एक वीडियो वायरल हो रहा है… कहीं न कहीं विपक्षियों के द्वारा तमाम मनगढ़ंत कहानियां बनाई जा रही हैं कि उनसे माफी मंगवाया गया… तमाम तरह की बातें जो लोग कर रहे हैं वो निराधार है। मेरा व्यक्तिगत तौर पर ये कहना है कि हम अपने कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद की कामना कर रहे थे। मैं आशीर्वाद ऐसे ही मांगता हूं। जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम करता हूं… मेरी पार्टी की व्यक्तिगत रैली होती है तब भी मैं अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं के सामने जब स्वागत करने के लिए जाता हूं तो उनसे झुककर ही प्रणाम करता हूं।
Comments 1