Baghpat news: जनपद बागपत के खेकड़ा कस्बे में दहेज नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुपचुप तरीके से अश्लील वीडियो बनाई और इसे वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने इसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
Baghpat news: पति ने दहेज मांगा, माने नहीं तो बनाया अश्लील वीडियो
महिला ने बताया कि उसके पति ने दहेज में दो लाख रुपए की मांग की थी, जिसे वह मना कर दिया। (Baghpat news) उसके बाद पति ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसे तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने पुलिस से पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कस्बा निवासी एक महिला ने खेकड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसका निकाह 20 जून को कस्बे के एक युवक के साथ हुआ था और निकाह के बाद वह पति के साथ बुराड़ी दिल्ली जाकर रहने लगी। कुछ दिन बाद पति ने उसे मायके से दो लाख रुपए दहेज के रूप में लाने को कहा, जिसे वह नहीं दे सकी। कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।