Banda News: जिले में सड़क हादसों में किशोर और दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक घायल हुआ है। (Banda News) उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं। पुलिस ने कहा, किशोर और युवक को रौंदने वाले वाहनों व चालकों को खोजा जा रहा है।

Banda News: अलिहा में प्राइवेट बस ने किशोर को रौंदा
बिसंडा थाने के अलिहा गांव में राकेश का बेटा विजय (15) रविवार सुबह दोस्त से मिलने के बाद घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। (Banda News) तभी बबेरू की ओर फर्राटा भरती आई प्राइवेट बस विजय को रौंदती हुई उड़नछू हो गई। विजय ने मौके पर दम तोड़ दिया। घर में कोहराम मच गया।बाबा जागेश्वर ने बताया, दो भाइयों में बडा़ था। पिता की मौत हो चुकी है।
नरैनी इलाके में कालिजर निवासी बड़कू उर्फ कुलदीप (24) ममेरे भाई प्रमोद (26) के साथ बाइक से बारात में शामिल होने पनगरा गांव जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास बाइक डीजे लदे कैम्पर से टकरा गई। घायल बाइक सवारों को नरैनी सीएचसी ले जाया गया। कुलदीप ने दम तोड़ दिया। प्रमोद को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
मटौंध में ट्रक ने युवक को कुचला
मटौध कस्बे में दुकान से पैदल घर जा रहे अजय (22) को गिटटी भरे ट्रक ने उसे कुचल दिया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय अजय की मौत हो गई। चाचा दीपक ने बताया, मृतक पेशे से हलवाई था। बेटे की मौत से मां सोना का रो-रोकर बुरा है।