Sonbhadra News: सोनभद्र । राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सातों शीतला मंदिर के पास बकरे का कथित अवशेष मिलने का मामला सामने आने के बाद घंटों हड़कंप की स्थिति बनी रही। मंदिर की ट्रस्टी रूबी गुप्ता की तरफ से जहां सातवीं-आठवीं इस तरह की घटना होने का आरोप लगाया। (Sonbhadra News) वहीं, बकराईद के अगली सुबह इस तरह के वाकए ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी। हालांकि पुलिस जांच के बाद, इसे आवारा कुत्तों की करतूत होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि निस्तारण वाले गड्ढे से आवारा कुत्ते, अवशेष को खींचकर मंदिर के पास ले गए। कई लोगों द्वारा कुत्ते को ऐसा करते देखे जाने का भी पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है। घटना को लेकर ट्वीटर पर दी गई जानकारी को भी पुलिस की ओर से गलत बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह मंदिर के ट्रस्ट से जुड़ी रूबी गुप्ता सातों शीतला मंदिर पर पहुंची, तो मंदिर के सामने कथित बकरे का अवशेष देख दंग रह गई। (Sonbhadra News) मामले में हड़कंप तब मचा जब शाम को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें भाजपा नेत्री रूबी गुप्ता सातवीं-आठवीं बार ऐसा होने की बात कहती दिख रही है। उनकी तरफ से मामले में कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया जाना सुनाई पड़ रहा है।
Sonbhadra News: एएसपी का दावा: ट्वीटर के जरिए दिखाई जा रही जानकारी गलत
हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार की तरफ से जारी किए गए बयान में, कथित वीडियो में किए जा रहे दावे को गलत बताया गया है। कहा कि स्वयं भाजपा नेत्री और अन्य लोगों द्वारा आवारा कुत्तों को, बकराइद के मद्देनजर बनाए गए डिस्पोजल वाले गड्ढे से कथित अवशेष लाते देखा गया। (Sonbhadra News) एएसपी का कहना है कि जैसे ही इस बात की जानकारी राबटर्सगंज पुलिस को हुई, वैसे ही अवशेष को हटाकर सुरक्षित तरीके से निस्तारण करने के साथ ही, संबधित स्थल की अच्छे से साफ-सफाई की गई। उन्होंने ट्वीटर के जरिए सामने आई जानकारी को गलत होने का दावा किया।