Barabanki: जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत, बाराबंकी पुलिस ने 16-17 अप्रैल 2024 को 7 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और 36 अन्य के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की।
Barabanki
01.➡थाना बदोसराय पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 03 किलो ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद-
थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.04.2024 को अभियुक्त रामराज प्रजापति पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम दरिगापुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 03 कि0ग्रा0 अवैध पोस्ता छिलका बरामद किया गया। (Barabanki) अभियुक्त के विरुद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 91/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
02.➡थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.04.2024 को मु0अ0सं0 327/2024 धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त आकाश यादव पुत्र स्व0 अजय यादव निवासी ग्राम कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट जनपद लखनऊ को ढकौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
03.➡थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा (Barabanki) आज दिनांक 17.04.2024 को मु0अ0सं0 173/2024 धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त हरिकेश पुत्र रामनरेश निवासी तेलवाय थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को कुडीलवा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
04.➡थाना कोठी पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.04.2024 को मु0अ0सं0 106/2023 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रामउगर उर्फ अजय गौतम पुत्र राजेश गौतम निवासी ग्राम भावपुर थाना तरायसुजान जनपद कुशीनगर को मदारपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
05.➡थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा 02 वांछित (Barabanki) अभियुक्ताओं को किया गया गिरफ्तार-
थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.04.2024 को मु0अ0सं0 192/2024 धारा 304/504 भादवि में वांछित अभियुक्ताओं 1. रूमा पत्नी शिव प्रसाद 2. रूपा पत्नी मिश्रीलाल निवासीगण ग्राम सिसाईन पुरवा मजरे कसौजा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
06.➡थाना कुर्सी पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 18 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.04.2024 को अभियुक्त मुकेश पुत्र स्व0 नौमीलाल निवासी ग्राम दशहराबाग थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 18 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 129/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
07.➡थाना सुबेहा पुलिस द्वारा 01 अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया-
थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.04.2024 को मु0अ0सं0 111/2024 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया।