Barabanki: जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आज तीन मई को मोहल्ला रेलवे स्टेशन थाना (Barabanki) कोतवाली नगर,ग्राम दुर्गापुर, जरौली,पूरे धनाई का पुरवा, मिर्चिया थाना असन्द्रा, ग्राम कसियापुर थाना फतेहपुर ,ग्राम दरगापुर, मरकामऊ थाना बदोसराय, ग्राम पुरैना थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान 02 अभियोग पंजीकृत करते हुए लगभग 28 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। जनपद की देशी शराब, विदेशी शराब व बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। (Barabanki) निरीक्षण में संचित स्टॉक पर नियमानुसार बारकोड/क्यू आर कोड , ढक्कन , सील, लेबल आदि तथा टोल फ्री नंबर, रेट लिस्ट लगे होने का सत्यापन किया गया।
Barabanki
इसके अलावा, अभियान के दौरान जिले की देशी शराब, विदेशी शराब और बियर की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में, यह सुनिश्चित किया गया कि दुकानों में स्टॉक किए गए सामान पर बारकोड/क्यूआर कोड, ढक्कन, सील, लेबल आदि और टोल फ्री नंबर, रेट लिस्ट आदि नियमों के अनुसार लगाए गए हैं या नहीं।
यह अभियान अवैध शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक कड़ा कदम है।