Barabanki: बाराबंकी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकास खण्ड निन्दूरा में समस्त विभागों के कर्मचारियों की विशाल बाइक/ वैन रैली व मतदाता आमंत्रण पत्र का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री अ. सुदन व विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी फतेहपुर श्री आर.जगत साईं व उपजिलाधिकारी सुश्री श्वेता मिश्रा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए श्री मनीष कुमार ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया गया। (Barabanki) तत्पश्चात रोली चंदन और बैच लगाकर समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।
Barabanki
इसके पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी निन्दूरा द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ अर्पित किया गया खंड शिक्षा अधिकारी निन्दूरा द्वारा अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ अर्पित किया गया मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित कार्मिक समूह को मतदाता शपथ व सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
इसके पश्चात हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया, रैली समस्त बूथों पर जाकर समाप्त हुई जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और स्वयं सहायता समूह द्वारा रैली का स्वागत किया गया और बूथ से समस्त कार्मिक अपने बूथ से आच्छादित प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर मतदाता आमंत्रण पत्र द्वारा उन्हें 20 मई को अपने बूथ पर मतदान करने हेतु आमंत्रित किया गया। ?(Barabanki) इस रैली द्वारा संपूर्ण निन्दूरा के प्रत्येक बूथ को कवर किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ,माध्यमिक शिक्षा विभाग ,बाल विकास विभाग का सराहनीय योगदान रहा l रैली की मॉनिटरिंग ड्रोन के माध्यम से की गई l इस रैली में लगभग 4000 कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।