Barabanki: बाराबंकी भगवान परशुराम जी का जन्म दिवस और भव्य भंडारे का आयोजन बाराबंकी जनपद बस स्टॉप पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया (Barabanki) जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी एवं रविंद्र तिवारी एवं तमाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष श्री रवि मिश्रा जी एवं तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे और भगवान परशुराम जी का जन्म दिवस धूमधाम से बाराबंकी में मनाया गया.
Barabanki
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ। (Barabanki) इसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रमोद तिवारी जी ने कहा कि भगवान परशुराम जी छठे अवतार हैं और उन्होंने धरती पर अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी के आदर्शों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में न्याय और समानता स्थापित करने के लिए प्रयास करना चाहिए।
भगवान परशुराम जी एक महान योद्धा थे और उन्होंने कई राक्षसों का वध किया था। उन्होंने कहा कि हमें भी भगवान परशुराम जी की तरह साहसी और वीर बनकर बुराई का नाश करना चाहिए। इस कार्यक्रम में बाराबंकी के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग शामिल हुए।