Barabanki News: बाराबंकी जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में गला रेत कर हत्या कर दी गई। बता दे कि हत्यारा कार के पास ही प्रॉपर्टी डीलर के शव को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक प्रापर्टी डीलर के परिजनों ने बताया कि काम को लेकर मृतक युवक हमेशा परेशान रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस मृतक के मोबाइल को खंगालने में जुटी हुई है.
Barabanki News: पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला यूपी के बाराबंकी जिले के थाना कुर्सी क्षेत्र के हबीपुर गांव के पास का है, जहां कुर्सी पुलिस को सूचना मिली की एक प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में गला रेत कर हत्या कर दी गई जिसका शव किसान पथ के सर्विस रोड पर पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति अतुल पांडे लखनऊ के अलीगंज का निवासी है, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। जिसे अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

Barabanki News: मौके पर पहुंची स्वाट और सर्विलांस टीम
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक अतुल पांडे के परिजनों से संपर्क किया गया है, उन्होंने बताया है कि मृतक जमीन का कारोबार करता था। काफी समय से कारोबार का कार्य ठीक से नहीं चल रहा था और घर से दोपहर को कार लेकर निकाला था जिसको देखते हुए पुलिस ने मृतक के कार की जांच की तो उसमें तमाम कागजात और अन्य सामान मिले है जिसको देखते हुए मौके पर स्वाट और सर्विलांस टीम सहित पुलिस ने कई टीम मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस मृतक के मोबाइल को खंगालने में जुटी हुई है.