Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के महुलारा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय गंगाराम रावत और उसका 35 वर्षीय छोटा भाई जगदीश रावत सोमवार को गेहूं की बोआई करने के बाद मोटरसाइकिल से भानपुर कोठी आए थे।
यहां पर हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर मोटरसाइकिल से ट्रैक्टर बुलाने गए थे। ट्रैक्टर बुलाने के बाद दोनों बाइक से सड़क पार करने लगे, तभी हैदरगढ़ की ओर से गिट्टी लदे ट्रॉले ने दोनों को टक्कर मार दी और रौंदता हुआ मौके से भाग निकला।
Barabanki News : वाहन चालक मौके से फरार
हादसे में दोनों भाइयों के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना रामसनेहीघाट पुलिस को दी। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से शवों को हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया है,जिसका पता लगाया जा रहा है।
Barabanki News : परिवार में मचा कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक गंगाराम रावत एक किसान थे और उनका परिवार काफी गरीब है। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। मृतक जगदीश रावत भी एक किसान थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा की है और मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रॉला चालक को गिरफ्तार किया जाए।