Barabanki
Barabanki: बाराबंकी में आज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैदियों की पेशी हेतु बने वीडियों कान्फ्रेसिंग रुम का निरीक्षण किया गया एवं पेशी प्रक्रिया को देखा गया, कैम्पस में लगे सीसीटीवी फुटेज की क्रास चेकिंग की गई।(Barabanki) कैदियों के मुलाकतियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं टॉप-10 अपराधियों के मुलाकात से सम्बन्धी अभिलेखों को चेक किया गया। तत्पश्चात कन्ट्रोल रुम, बैरकों, मेस, जेल परिसर अस्पताल आदि का भी निरीक्षण किया गया। तदोपरांत कैदियों की समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लेना और जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन करना था। (Barabanki) जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और निर्देश दिया कि वे कैदियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें और उनकी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास करें।