अब तक की हुई जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक जब कैफे से बाहर निकलता है तो कैफे से आगे 100 मीटर की दूरी तक तो उसकी मौजूदगी है, उसके बाद से संदिग्ध से CCTV से गायब हो गया है. पुलिस संदिग्ध नंबरों को भी ट्रेस कर रही है, इसके अलाव जो नंबर स्विच ऑफ हैं, उनके ऑन होने का इंतजार भी कर रही है.
बेंगलुरु ब्लास्ट :कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां गहन जांच में जुटी हुई हैं. जांच के लिए हर घटना के एक-एक सिरे को पकड़ती चल रही पुलिस के सामने अब 86 मिनट की टाइमिंग की एक गुत्थी आ गई है. असल में कैफे के अंदर आरोपी का आना, अपने लिए फूड ऑर्डर करना, सीट पर बैठना, चले जाना और फिर विस्फोट होना, ये सबकुछ इसी 86 मिनट के भीतर हुआ है. पुलिस इस टाइमलाइन के इर्द-गिर्द भी अपनी जांच का विस्तार कर चुकी है. इसके लिए पुलिस, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही, जहां से ये पता चल सके कि कैफे छोड़ने के बाद आरोपी कहां और किस ओर गया होगा.
100 मीटर बाद दिखना बंद हो गया संदिग्ध
अब तक की हुई जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक जब कैफे से बाहर निकलता है तो कैफे से आगे 100 मीटर की दूरी तक तो उसकी मौजूदगी है, उसके बाद से संदिग्ध से CCTV से गायब हो गया है. पुलिस संदिग्ध नंबरों को भी ट्रेस कर रही है, इसके अलाव जो नंबर स्विच ऑफ हैं, उनके ऑन होने का इंतजार भी कर रही है. बता दें कि बेंगलुरु कैफे में ब्लास्ट करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसकी उम्र 28 से 30 साल बताई जा रही है.
रवा-इडली ऑर्डर की पर खाई नही
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वो कैफे में आया और काउंटर से कूपन लिया. उसने रवा इडली का ऑर्डर दिया, लेकिन खाया नहीं. जिस बैग में बम था, उसे रखकर बाहर चला गया. विस्फोट के संबंध में बेंगलुरु के एचएएल पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वह जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में टिप्पणी कर सकते हैं. फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए हैं. धमाके में विस्फोट के लिए IED का इस्तेमाल हुआ था, यह लैब टेस्ट के बाद सामने आया है. रामेश्वरम cafe में जो IED ब्लास्ट हुआ उसका CCTV देखने पर लगता है की IED की इंटेस्टी ज्यादा रही है यानी की Explosive की मात्रा काफी ज्यादा थी अगर ये IED कैफे के अंदर रखा गया होता तो नुकसान काफी ज्यादा होता.
रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लालस्ट की पूरी टाइमलाइन
11.30 संदिग्ध व्यक्ति एक बैग के साथ कैफे में आया
11.38 उसने कैश काउंटर पर जाकर रवा इडली ऑर्डर की.
11.44 वह वॉश बेसिरन पर पहुंचा
11.45 कैफे से बाहर निकल गया
12.56 ब्लास्ट हुआ
साल 2024 में भी हुआ IED ब्लास्ट
28 दिसंबर 2014 को बंगलोर के चर्च स्ट्रीट रोड पर Coconut Grove रेस्टोरेंट के बाहर IED ब्लास्ट हुआ था, एक महिला की मौत हुई थी. Rameshwaram cafe के बाहर जो धमाका हुआ ठीक उसी तरह का IED ब्लास्ट लग रहा है. हालांकि रामेश्वरम cafe में जो IED ब्लास्ट हुआ उसका CCTV देखने पर लगता है की IED की इंटेस्टी ज्यादा रही है यानी की Explosive की मात्रा काफी ज्यादा थी अगर ये IED कैफे के अंदर रखा गया होता तो नुकसान काफी ज्यादा होता.
प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस विस्फोट के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, CONGRESS की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी चीजें हो रही हैं. ये घटना उनकी तुष्टीकरण के कारण हुई है. हम इसकी निंदा करते हैं.
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें संदिग्ध को सफेद टोपी और मास्क पहने, कंधे पर बैग लेकर कैफे की ओर जाते देखा जा सकता है.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने किया कैफे का दौरा
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार शाम रामेश्वरम कैफे में विस्फोट स्थल का दौरा किया. डीके शिवकुमार ने कहा कि इस धमाके के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने मीडिया कर्मियों को कैफे में हुए विस्फोट के बारे में ब्रीफ करते हुए कहा, ‘आरोपी की उम्र करीब 28 साल से 30 साल के बीच है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वह कैफे में आया और काउंटर से कूपन लिया. उसने रवा इडली का ऑर्डर दिया, लेकिन खाया नहीं. जिस बैग में बम था, उसे रखकर बाहर चला गया’.
यह कोई बड़ा धमाका नहींः डिप्टी सीएम
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर ली है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. हमने अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया है. हमें विश्वास है कि पुलिस कुछ ही घंटों में इस मामले का खुलासा कर देगी. विस्फोट में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. ये कोई बहुत बड़ा बम धमाका नहीं था, लेकिन हम फिर भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं’.