Bihar
इंडिया गठबंधन आज यानी 20 जुलाई को आपराधिक घटनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर पटना समेत पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च हो रही है, (Bihar) प्रदर्शन के बाद गठबंधन के नेता संयुक्त तौर पर मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपंगे
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पटना में पार्टी के जिला कार्यालय विधायक फ्लैट, वीरचंद पटेल पथ से सुबह 10 बजे प्रतिरोध मार्च शुरू हो गई है जो पटना के डाक बंगला चौराहा होते हुए जिला समाहरणालय तक जाएगा।
बता दें कि VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की तैयारी में है। शुक्रवार के सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक के बाद राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की।
मीटिंग में सीएम ने औचक निरीक्षण पर जोर देने को कहा। पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं सुनी जाएगी।