Bihar: बिहार में नाबालिक युवती को प्रेम जाल मे फंसाकर युवती के साथ किया यौन शोषण और प्रेमी शादी से किया इंकार नाबालिक युवती न्याय की गुहार लगाने पहुची एसएसपी कार्यालय! बिहार के गया मे नाबालिक युवती को प्यार करना पड़ा महँगा शादी की झासा देकर प्रेमी ने किया यौन शोषण फिर प्रेमी ने शादी से किया इंकार युवती न्याय की गुहार पहुची एसएसपी कार्यालय।
Bihar
य़ह मामाला है गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा चिरैयाताड़ की है! (Bihar) वही इस संदर्भ मे पीड़ित युवती ने बताई की मेरे ही गांव चिरैयाताड़ के रहने वाला जय प्रकाश कुमार से करीब एक साल से एक दूसरे के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे!
इसी बीच हमे शादी के झासा देकर मेरे घर से भगा कर कोलकात्ता ले गया और कोलकात्ता के एक होटल मे रखकर रात भर मेरे साथ गलत काम किया और हमसे शादी भी नहीं किया और हमे होटल से हावड़ा स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया और हमे कहा कि तुम यहा से चली जाओ हम तुमसे शादी नहीं करेगे ।
मैं किसी प्रकार हावड़ा स्टेशन से गया अपने घर आ गई और सारी बातें अपने परिजन को बताई! (Bihar) युवती ने यह भी बताई की इस मामले मे चंदौती थाना एवं महिला थाना को एक लिखित आवेदन भी दी हू
लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है और उल्टा हमे ही थाने की पुलिस द्वारा डाट कर भगा दिया जा रहा है! युवती ने ये भी कहीं की मै जय प्रकाश से शादी करना चाहती हू मुझे इन्साफ चाहिए इसलिए आज हम पुरा परिवार एसएसपी साहब के पास इन्साफ की गुहार लगाने आई हू!