Bihar: खगड़िया (बिहार): उदयपुर गांव के निवासी निरंजन दास का अचानक निधन हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन से परिवार सहित समस्त ग्रामीणजन गहरा सदमा पहुंचा है।
निरंजन दास के निधन से उनकी पत्नी श्रीमती इंदू देवी, पुत्री अर्चना और रूची, पुत्र अमन समेत सभी परिजन सदमे में हैं। उनके भाइयों बिपिन, फनटुश, रुपेश, मिहिर, पंकज, पिंकू, सुबोध, सौरभ, ज्ञान देव, नवीन, रंजीत, भगवान, पवन, पुलकित, रत्न कुमार, बीजेन्द्र, नरेश, महेश्वर, अरुण, राजेन्द्र, देवेंद्र, अवधेश रवि, प्रदीप, कुलदीप, सुदामा, सुनील, अनील, शिव, लड्डू, यदु कुमार, राहुल, रामविलास, मंटू, मिथिलेश बबलू, जीतेंद्र, पंकज, श्रवण, सुधीर, शिव, अरुण, दिनेश, मिथुन, कुंदन, सिंटु, अमर, मुन्ना और वीरेंद्र तथा बहनों सुनीता, बबिता और चंदा सहित समस्त ग्रामीणजन गहरा दुःख व्यक्त कर रहे हैं।उदयपुर गांव में निरंजन दास के आकस्मिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन से परिवार सहित समस्त ग्रामीणजन गहरा सदमा पहुंचा है। उनके निधन से पैदा हुए शून्य को भरना बेहद मुश्किल होगा। निरंजन दास एक बेहद मिलनसार और सहयोगी व्यक्ति थे।