Bijnor-Haridwar highway Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके में मातम पसरा दिया है। एक तरफ जहां लोग दीनी जलसे में खुदा की इबादत और भाईचारे की बातें सुन रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मौत हाइवे पर अपना जाल बिछाए बैठी थी। (Bijnor-Haridwar highway Accident) देर रात जलसा खत्म कर घर लौट रहे चार लोगों के लिए सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ। बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर हुए इस भीषण हादसे ने न सिर्फ चार जिंदगियां छीन लीं, बल्कि सुरक्षा के उन दावों की भी पोल खोल दी जिन्हें हम अक्सर अपनी ढाल मानते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर सवार लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। आइए जानते हैं आखिर उस काली रात में क्या हुआ था और कैसे एक छोटी सी भूल ने चार हंसते-खेलते परिवारों को हमेशा के लिए उजाड़ दिया।
Bijnor-Haridwar highway Accident: कारी इकबाल समेत 4 की गई जान
घटना बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र की है। सराय आलम के रहने वाले मशहूर आलिम कारी इकबाल, राहतपुर खुर्द गांव के एक मदरसे में आयोजित दीनी जलसे में शिरकत करने गए थे। वहां उन्होंने लोगों को दीन की जानकारी दी और देर रात जब कार्यक्रम खत्म हुआ, तो अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन ने उन्हें उनके घर तक छोड़ने की पेशकश की। (Bijnor-Haridwar highway Accident) कारी साहब अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर सराय आलम के लिए रवाना हुए। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। गांव से महज 6 किलोमीटर पहले जालपुर के पास उनकी तेज रफ्तार क्रेटा कार आगे चल रहे एक डंपर में पीछे से जा घुसी।
सिर फटने से हुई दर्दनाक मौत
हादसा इतना भयानक था कि क्रेटा कार का अगला हिस्सा डंपर के नीचे बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी और टक्कर के समय कार के एयरबैग भी नहीं खुले। (Bijnor-Haridwar highway Accident) एयरबैग न खुलने के कारण कार सवार चारों लोगों के सिर सीधे डैशबोर्ड और डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गए, जिससे उनके सिर फट गए और मौके पर ही चारों ने दम तोड़ दिया। धमाके की आवाज सुनकर पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से कार के गेट काटकर चारों शवों को बाहर निकाला और मोर्चरी भिजवाया।
डंपर छोड़कर ड्राइवर फरार, तीन मृतक एक ही गांव के
राहतपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद मुस्तफा ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए बताया कि कार में सवार तीन युवक एक ही गांव के रहने वाले थे जो कारी इकबाल साहब को उनके घर छोड़ने जा रहे थे। (Bijnor-Haridwar highway Accident) इस हादसे के बाद डंपर चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश के लिए टीमें लगा दी हैं। एक साथ चार जनाजे उठने की खबर से पूरे इलाके की आंखों में आंसू हैं।















