
Chandauli: चंदौली नौगढ़-कूड़ा राजवाहा के नौगढ़-बटौवा-रीठिया मार्ग पर गहरे गड्ढों को भरने के लिए चकती डाली जा रही थी। (Chandauli) हैरानी की बात यह रही कि यह कार्य तेज बारिश के बीच भी जारी रहा, जिसे देखकर ग्रामीणों में आश्चर्य के साथ ही असंतोष भी व्याप्त हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना नौगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि को दी। जानकारी मिलते ही भाजपा अध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुंचे और सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। (Chandauli) उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “बारिश के दौरान सड़क मरम्मत करना तकनीकी दृष्टि से उचित नहीं है और यह निर्माण कार्यों के नियमों के विरुद्ध है।”
उन्होंने कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की। अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जब उन्होंने पीडब्ल्यूडी के जेई सुजीत से बात की, तो जेई ने बताया कि इस सड़क के लिए कोई टेंडर स्वीकृत नहीं हुआ है। दरअसल, टेंडर तो किसी अन्य सड़क के लिए जारी हुआ था, लेकिन ठेकेदार की भूल के कारण मरम्मत कार्य इस मार्ग पर शुरू कर दिया गया। जिसे तत्काल बंद करा दिया गया है।