Corona Vaccine: देशभर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है, जिसे लेकर भारत में चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,326 पहुंच गई। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली में हैं। (Corona Vaccine) वहीं अब तक कोरोना वायरस के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें सबसे ज्यादा छह मौतें महाराष्ट्र में हुई।

Corona Vaccine: इन राज्यों में है सबसे ज्यादा एक्टिव मामले
भारत के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले सामने आए हैं। केरल में 430, महाराष्ट्र में 325, दिल्ली में 104, कर्नाटक में 100, तमिलनाडु में 69, गुजरात में 64, यूपी में 30, राजस्थान में 22, हरियाणा में 13, पश्चिम बंगाल में 11, पुडुचेरी में 9, बिहार में 6, मध्य प्रदेश में 5, आंध्र प्रदेश में 4 और छत्तीसगढ़ में 3 मामले हैं। (Corona Vaccine) वहीं महाराष्ट्र में 6, केरल, यूपी और राजस्थान में 2-2 और एमपी और कर्नाटक में 1-1 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। (Corona Vaccine) सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के पास मौजूदा समय में पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन का स्टॉक मौजूद है। बताया जा रहा है कि भारत के पास वैक्सीन का इतना स्टॉक है कि अगर जरुरत पड़ी तो वह अन्य देशों को भी वैक्सीन निर्यात कर सकता है।
कोरोना के आए नए वैरिएंट
ICMR के मुताबिक, अभी तक देश में कोरोना के 4 वैरिएंट मिले हैं, जिनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन वैरिएंट को बहुत खतरनाक नहीं माना है। लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए कहा है। मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना अभी भी सबसे अच्छा बचाव माना जा रहा है। देश में कोरोना का नया खतरा भले ही अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।