Delhi NCR News: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। आज शुक्रवार को विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर पर भाजपा पार्षदों से प्रति माह एक-एक लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में सदन में ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनाने का प्रयास किया, जिसकी विधानसभा अध्यक्ष ने इजाजत नहीं दी। उन्होंने ऑडियो रिकॉर्डिंग की पेनड्राइव मांगी।
वहीं, विधानसभा में केंद्र सरकार और भाजपा सांसद से जुड़े कथित भ्रष्टाचार और घोर पूंजीवाद के संबंध में चर्चा के दौरान हंगामा हुआ भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। (Delhi NCR News) इस कारण हाउस आधा घंटा के लिए स्थगित किया गया।
उधर, बिजली पर सब्सिडी देने संबंधी फाइल मंत्री के बजाय मुख्य सचिव को भेजने के संबंध में दिल्ली विधानसभा ने कड़ा रुख अख्तियार किया। विधानसभा ने इसे सरकार की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस मामले को स्थाई समिति के पास भेजा। उपराज्यपाल सचिवालय से यह फाइल मुख्य सचिव के पास भेजी गई थी।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास अधिकारियों द्वारा भेजी जा रही फाइल को लेकर दिल्ली विधानसभा में विधायकों ने विरोध किया। शालीमार से आप विधायक वंदना कुमारी ने कहा कि एलजी को भेजे जा रही फाइल के कारण दिल्ली सरकार के काम प्रभावित हो रहे हैं।