Delhi Police Troll Pakistani Team: अमेरिका और वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. जिसमें रोजाना एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा एक शानदार मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की तो तगड़ी टीम में आमने-सामने थी.
पाकिस्तान की टीम के सामने टीम इंडिया ने 120 रनों का टारगेट रखा. लेकिन पाकिस्तान 6 रन से मुकाबला हार गई. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को खूब लताड़ा गया. (Delhi Police Troll Pakistani Team) इसी बीच दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई. दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा ही व्यंग्यात्मक ढंग से ट्वीट किया. जिसमें न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट से सवाल करते हुए पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया.
Delhi Police Troll Pakistani Team: दिल्ली पुलिस ने लिए पाकिस्तान के मजे
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत और पाकिस्तान से हजारों दर्शक ग्राउंड में मौजूद थे. (Delhi Police Troll Pakistani Team) मुकाबले की टिकट है 3500 डॉलर यानी करीब ढाई लाख भारतीय रुपए तक की थी. मुकाबले में दर्शकों के पूरे पैसे वसूल हो गए स्टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया और आखिरी गेंद पर जाकर भारत ने अपने नाम कर लिया. हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान लोगों का भी खूब गुस्सा फूटा.
T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत से यह छठी हार थी. तो वहीं सभी वर्ल्ड कप मुकाबले को मिलाकर बात की जाए तो पाकिस्तान ने 16 में से सिर्फ 1 मुकाबला ही जीता है. (Delhi Police Troll Pakistani Team) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते काफी फेमस हो चुकी दिल्ली पुलिस भी इस मामले में कहां बीच रहने वाले. दिल्ली पुलिस ने न्यू और पुलिस डिपार्टमेंट यानी एनवाईपीडी को एक्स पर टैग करते पाकिस्तान के मजे ले लिए. दिल्ली पुलिस ने अपनी ट्वीट में लिखा ‘अरे एनवाईपीडी, हमने दो तेज आवाजें सुनीं. एक है ‘इंडिया….इंडिया’, और दूसरी शायद टेलीविजन टूटने की. क्या आप पुष्टि कर सकते हैं?’
लोग भी कर रहे हैं कमेंट
दिल्ली पुलिस ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट @DelhiPolice से ट्वीट किया. जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है. इस कॉमेंट को अब तक 12 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट कर दो लिखा है ‘क्या शानदार है मैं इस हैंडल को मैनेज करने वाले साथी की प्रशंसा करता हूं. आप लोग कमाल हैं ‘ एक और यूजर ने लिखा है ‘गंभीर चिंता का विषय दिल्ली पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘आप बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं.. सलाम दिल्ली पुलिस राॅक्स और पाकिस्तानी शॉक्स.’