Delhi Schools Bomb Threat : DPS और संस्कृति समेत दिल्ली – एनसीआर के 50 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ईमेल में इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर दी गई है। जिन स्कूलों को यह ईमेल मिला है उनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं।
Delhi Schools Bomb Threat : धमकी मिलने के बाद पूरे स्कूल को कराया खाली

राजधानी स्थित द्वारका के हाई प्रोफाइल डीपीएस स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई। स्कूल प्रशासन की ओर से सुबह छह बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल की तलाशी की गई। वहीं पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला है। पूरे स्कूल को खाली करवाकर तलाशी ली जा रही है। इसी तरह की धमकी नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी ईमेल के जरिए मिली। स्कूल में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद पूरे स्कूल को खाली करवाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है।

नोएडा के डीपीएस स्कूल को भी बम की धमकी दी गई है। नोएडा डीपीएस के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल को भी एक ईमेल मिला है, जिसमें बम की धमकी दी गई। हमने एहतियात के तौर पर तुरंत छात्रों को घर भेज दिया है।
Delhi Schools Bomb Threat : इन स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल

- द्वारका का डीपीएस स्कूल
- रोहिणी का डीपीएस स्कूल
- वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल
- नोएडा का डीपीएस स्कूल
- दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल
- पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल
- पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
- नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
- मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
- पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
- नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल
Delhi Schools Bomb Threat : एक ईमेल कई स्कूलों को भेजा गया

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह DPS और संस्कृति समेत Delhi-NCR के 50 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं। इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।
बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को अक्सर इसी तरह धमकी भरे ईमेल किए जाते रहे हैं। फरवरी में भी दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को इसी तरह का ईमेल किया गया था। साकेत के एमिटी स्कूल को भी फरवरी में ईमेल किया गया था। इस ईमेल में स्कूल से पैसे भी मांगे गए थे।
Comments 1