Dolly Chaiwala : डॉली चायवाला उस समय से सुर्खियों का हिस्सा बन गए जब उनकी वीडियो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिलगेट्स के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद से Dolly Chaiwala एक दिन में ही पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। डॉली ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ कभी ऐसा होगा। एक दिन में उनकी पूरी दुनिया बदल जाएगी। इसके बाद डॉली चायवाला देश-दुनिया हर एक जगह भ्रमण करने लगे अब जाकर डॉली चायवाला बिग बॉस 18 के सेट पर वीकेंट के वॉर के समय बतौर गेस्ट आए हुए हैं। डॉली चायवाला ने पहले ही सलमान खान के भाई सोहल खान से सलमान खान के फैन होने की बात कहीं थी। अब वा लाइव सलमान खानसे मिलकर आए हैं। चलिए जानते हैं डॉली चायवाला कितने अमीर हैं और उनके एक चाय की कितनी कीमत है।
Dolly Chaiwala : डाली चायवाला की कुल संपत्ति
महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले डॉली चायवाला ने पिछले कुछ दशकों में चाय बनाने और बिक्री के लिए अपनी अनूठी शैली और दृष्टिकोण के लिए ऑनलाइन प्रसिद्धि हासिल की है। 1998 में एक साधारण घर में ‘सुनील पाटिल’के रूप में जन्मे डॉली इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है।, इंस्टाग्राम पर उनके 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनकी चाय की कहानियों और जीवंत व्यक्तित्व से प्रभावित हैं। नागपुर की सड़कों पर अपनी चाय मनमोहक चाय के सुंगध से लोगो को अपनी दुकान की तरफ आकर्षित करते है। यदि हम, डॉली चायवाला की कुल संपत्ति की बात करे तो,10 लाख से ज्यादा है डॉली चायवाला की संपत्ति दिन प्रतिदिन डॉली चायवाला के संपत्ति में बढ़ोत्तरी होते जा रही है।
Dolly Chaiwala : डॉली चायवाला के चाय की कीमत
जहां उनकी एक कप चाय की कीमत 7 रुपये है, तो वहीं उनकी हर रोज 2450 से रु कमाई हो जाती है। कभी-कभी ये आकड़ा ज्यादा भी हो जाता है।. प्रतिदिन 350 से 500 कप चाय बिक जाती है। बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला की इनकम और भी ज्यादा बढ़ गई है।