Elvish Yadav Case: बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) ने चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीएफए ने पार्टी के नाम पर जाल बिछाकर नोएडा के सेक्टर – 51 के एक बैंक्वेट हॉल में पांच सपेरों बुलवाए और इन्हें पुलिस से पकड़वा दिया। इनके कब्जे से 9 जहरीले सांप और एक शीशी में 20 एमएल सांप का जहर बरामद हुआ।
मुख्य बिंदु:
पीएफए ने पार्टी के नाम पर जाल बिछाकर नोएडा में सपेरों की गिरफ्तारी कराई।
गिरफ्तार सपेरों के कब्जे से 9 जहरीले सांप और एक शीशी में 20 एमएल सांप का जहर बरामद हुआ।
पीएफए ने एल्विश यादव से संपर्क किया था, जिसने उन्हें राहुल नाम के शख्स का नंबर दिया।
कॉल रिकॉर्डिंग में राहुल कई बार एल्विश यादव का नाम लेता है।
एल्विश यादव को इस मामले का किंगपिन बताया जा रहा है।
पीएफए के वालंटियर्स ने इस फर्जी पार्टी के लिए एल्विश यादव से पहले संपर्क किया था, जिसने उन्हें राहुल का नंबर दिया। एल्विश का नाम लेते ही राहुल नोएडा में पार्टी कराने के लिए तैयार हो गया। संस्था ने उसके और राहुल के बीच सपेरों की बुकिंग को लेकर हुई बातचीत का ऑडियो जारी किया है।

Elvish Yadav Case:वायरल कॉल रिकॉर्डिंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 9 मिनट 29 सेकेंड की इस कॉल रिकॉर्डिंग में पीएफए के वालंटियर्स ने राहुल नाम के शख्स से कहा कि एल्विश यादव ने आपके बारे में बताया था तो उसने बात शुरू की। इसके बाद राहुल उनसे कहता है कि एल्विश से खुद ही पूछ लो कि कितना चार्ज लगता है। फिर उसने कहा कि एल्विश तो हमें नोएडा स्थित अपने स्टूडियो में भी बुलाते हैं। कई बार बुलाकर प्रोग्राम कराया है। फिल्म सिटी में भी बुलाया है। राहुल ने कहा कि इसके लिए वो 31 हजार रूपये लेते थे। इस पर वालंटियर्स कहते हैं कि इतना नहीं हो पाएगा, एल्विश बड़े आदमी हैं और हम छोटे। इसके बाद दोनों के बीच 20 हजार रूपये पर डील होती है।

Elvish Yadav Case: कब होगा गिरफ्तार एल्विश यादव
इस कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर पीएफए का आरोप है कि एल्विश यादव सांपों के अवैध कारोबार में शामिल हैं। उन्होंने राहुल के जरिए नोएडा में एक पार्टी में सांपों का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस मामले में नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण व रविनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले में शामिल छठे आरोपी एल्विश यादव अभी भी बाहर है। पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य जमा होने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बीजेपी सांसद मेनका गांधी यादव को इस मामले का किंगपिन बताते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। यदि एल्विश यादव के खिलाफ आरोप सही साबित होते हैं, तो उन्हें सांपों के अवैध कारोबार के आरोप में सात साल की जेल हो सकती है।