Elvish Yadav News : मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। एल्विश यादव पहले तो सिर्फ विवादों में रहते थे, लेकिन अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांपों के जहर को सप्लाई करने का आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसमें यूट्यूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एल्विश ने जेल में अपनी दो रातें काट ली हैं, जहां उनकी हालत ठीक नहीं है। वहीं, अब एल्विश यादव की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिलख-बिलखकर रो रही हैं। इसके एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा सपोर्ट में आई हैं।
Elvish Yadav News : एल्विश यादव की याद में फूट-फूटकर रोईं मां
दरअसल, एल्विश यादव (Elvish Yadav) 14 दिन के लिए अब जेल में हैं और इस वजह से उन्हें जेल में ही अपनी आगे की रातें भी काटनी पड़ेगी। यहां पर एल्विश अपनी रातें करवटें बदलकर काट रहे हैं। एल्विश का ये हाल सुनकर घर में उनकी मां ही हालत भी ठीक नहीं है। एल्विश यादव की मां अपने ये दिन रो-रोकर निकाल रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर की मां फूट-फूटकर रो रही हैं। ये वीडियो फैंस को भी इमोशनल कर देने वाला है।
Elvish Yadav News : एल्विश के सपोर्ट में आए अली गोनी- कीर्ति मेहरा
एल्विश यादव की मां के वीडियो के बीच एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने खुलकर एल्विश का सपोर्ट किया है। कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं।’ अली गोनी ने भी एल्विश यादव का सपोर्ट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक वीडियो में एल्विश की मां को रोते हुए देख मेरा दिल टूट गया। मुझे उम्मीद है कि वो जल्द अपने बेटे सें मिलेंगी और भविष्य में वह सभी विवादों से दूर रहेगा।’
Elvish Yadav News : एल्विश यादव ने कबूल किया अपना गुनाह
बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत केस चल रहा है। एल्विश को पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार यूट्यूबर से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, एल्विश ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। यूट्यूबर ने इस बात को माना है कि वह रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करवाता था और वह कई लोगों के से भी मिला हुआ था। हालांकि, एल्विश यादव की वकीलों की फौज उनकी जमानत करवाने में जुटी हुई है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें सीधा 20 साल की जेल हो जाएगी। इतना ही नहीं, एल्विश को तगड़ा जुर्माना भी लगेगा।