Etah
एटा नवागत एसएसपी ने शुक्रवार की परेड के उपरांत आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का अभ्यास करा आपातकालीन स्थिति से निपटने के बताए गुर परखी पुलिस लाइन परिसर की व्यवस्थाएं चिकित्सालय पुलिस वर्दी स्टोर पुलिस कैंटीन भोजनालय,आर.ओ वाटर प्लांट तथा बैरक आदि का निरीक्षण कर उचित साफ सफाई हेतु सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश साथ ही वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं हरे भरे पर्यावरण हेतु दिया संदेश एटा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में,
शुक्रवार की परेड के दौरान सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण कर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सदव्यवहार बनाये रखने के निर्देश दिये गये (Etah) साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा परेड के दौरान आधुनिक वेपन् (हथियारों) के संचालन तथा रखरखाव के बारे में भी जानकारी देते हुए दंगा नियंत्रण के बारे में जवानों को बताया कि किस तरह दंगाईयों तथा बलवाइयों को नियंत्रित किया जाएगा (Etah) साथ ही मौजूद पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियारों तथा दंगा रोधी यंत्र, एंटी राइट गन,टियर गैस गन को चलाने के बारे में बताया साथ ही एसएसपी की मौजूदगी में कराए जा रहे अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों और टीम सदस्यों का हौसला देखते ही बन रहा था.
परेड के उपरान्त एसएसपी एटा द्वारा पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया,तदोपरांत वर्दी स्टोर, चिकित्सालय,भोजनालय,आर.ओ वाटर प्लांट,बैरक,पुलिस कैंटीन आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान कुछ जगह खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया उक्त मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा,समस्त क्षेत्राधिकारी,शाखा प्रभारी तथा कर्मचारीगण,डायल 112 के कर्मचारीगण, क्यूआरटी तथा प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.