Prayagraj: प्रयागराज के नैनी निवासी राकेश यादव ने ग्लोबल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक कृष्णा कुमार यादव पर जमीन के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। राकेश यादव का आरोप है कि उन्होंने कृष्णा कुमार यादव को 22 लाख रुपये दिए थे, लेकिन उन्हें जमीन नहीं मिली और पैसे वापस भी नहीं दिए गए।
राकेश यादव ने बताया कि वह नैनी में जमीन खरीदना चाहते थे। उन्होंने कृष्णा कुमार यादव से संपर्क किया। कृष्णा कुमार यादव ने उन्हें बताया कि उनके पास एक अच्छी जमीन है और उन्होंने उसे 22 लाख रुपये में बेचने के लिए तैयार हैं। Prayagraj: राकेश यादव ने कृष्णा कुमार यादव को 22 लाख रुपये दिए, लेकिन उन्हें जमीन नहीं मिली।
Prayagraj: जमीन के नाम पर ठगी का आरोप
राकेश यादव ने बताया कि उन्होंने कृष्णा कुमार यादव से कई बार जमीन और पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने उन्हें नहीं दिए। उन्होंने राकेश यादव को जान से मारने की धमकी भी दी।
राकेश यादव ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कृष्णा कुमार यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Prayagraj: FIR दर्ज
प्रयागराज के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा कुमार यादव पर यह गंभीर आरोप लग रहे हैं। Prayagraj: अगर यह आरोप सही साबित होते हैं, तो यह एक बड़ी घटना होगी।
Comments 2