Gazipur News: गाजीपुर में एक चलती कार पर एक बड़ा पेड़ अचानक टूट कर गिर गया. कार में उस समय चार लोग सवार थे पर सभी बच गये. हादसे में कार का नुकसान जरूर हुआ पर इसे ईश्वर की महिमा ही कहा जायेगा कि चलती कार पर पेड़ गिर जाये और उसमें सवार सभी लोग साफ बच जायें. (Gazipur News) शायद ऐसे ही किसी हादसे पर ये कहावत बनी होगी.
यह पूरा मामला बलिया-गाजीपुर नेशनल हाईवे 31 के तिवारीपुर का है.बताया जा रहा है कि गाजीपुर के रहने वाले शम्भूनाथ वर्मा अपने पिता और दो अन्य लोगों के साथ बिहार के भरौली से गाजीपुर की तरफ आ रहे थे. मुहम्मदाबाद क्षेत्र के तिवारीपुर मोड़ के पास जैसे ही ये लोग पहुंचे. इनकी कार के ऊपर जामुन का एक पुराना पेड़ टूटकर गिर गया.
Gazipur News: वन विभाग की टीम ने सड़क से हटाया पेड़ को
पेड़ के टूटने की वजह से गाड़ी उसमें दब गयी. जामुन का पेड़ काफी बड़ा होता है. जिसकी वजह से पूरी गाड़ी उसकी चपेट में आ गयी.संयोग अच्छा रहा कि स्थानीय लोग मौजूद थे और फौरन वहां पहुंच गये.लोगों ने किसी तरह से कार में से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनमें से जो घायल थे उनका प्राथमिक इलाज कराया.हालांकि इस हादसे में दो लोगों को हल्की चोट आयी है और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित बच गये.पेड़ के गिरने की वजह से कुछ देर के लिये हाइवे भी जाम हो गया.बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और पेड़ को काटकर हाइवे को खाली कराया.
कार चालक श्याम बाबू वर्मा ने बताया कि वो लोग भरौली से गाजीपुर जा रहे थे.गाड़ी अपनी सामान्य रफ्तार से चल रही थी तभी अचानक एक पेड़ कार पर गिर गया और हम लोग उसमें दब गये.कार में चार लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों को हल्की चोट लगी है. (Gazipur News) कार सवार लोग तो इस हादसे में बच गये पर इस हादसे को देखकर हर कोई यही कह रहा था कि इन चारों को खुद भगवान ने बचा लिया. हादसा हाईवे पर हुआ है और जाहिर सी बात है कि उस समय कार की रफ्तार भी तेज रही होगी.ऐसे में सभी कार सवारों को सुरक्षित देखकर सभी की जुबान पर यही कहावत थी-जाको राखे साइयां मार सके न कोय.